मिर्ज़ापुर चुनार पुलिस के द्वारा जहा चोर को पकड़ने के बाद, चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए चोर को और चोरी के माल को खरीदने वाले दुकानदार को जेल भेजे जाने की घटना के बाद, चोरी का माल खरीदने वाले व चोरो का नींद गायब हो गया|वही पर बीजेपी की सदस्य रानी सेठ ने कहा की दूकानदार माल खरीदने व बेचने के लिए ही पैदा होता है उसका यही धरम है| उसको पता नहीं होता है की कौन कहा से माल ला रहा है किसी के माथे पर लिखा नहीं होता की वो चोरी करके माल बेचने आया है ऐसे में दुकानदार को जेल भेजना कहा का न्याय है |जबकि पुलिस ने दुकानदार से वही माल दो बार लिया एक बार पुराना व दूसरी बार नया ये तो सरासर गलत है, जिसकी जांच होनी चहिये नेत्री ने कहा की पुलिस का दुबारा माल लेजाना भी CCTV में कैद है |
दूकानदार माल खरीदने व बेचने के लिए ही पैदा होता है-बीजेपी नेत्री रानी सेठ
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5