समाचारनिलम्बन किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है-MIRZAPUR

निलम्बन किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है-MIRZAPUR

पूर्व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात अशोक कुमार सिंह को मिर्ज़ापुर पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र के द्वारा पुलिस अधिकारीयों की दण्ड व अपील नियमावली 1991 के नियम 17(1)(क) के प्राविधानों का उपयोग करते हुए अशोक कुमार सिंह का निलंबन किया गया ।इस कार्यवाही के बाद समूचे जनपद में एक ईमानदार व कई बार पुलिस का मनोबल बढ़ा चुके अशोक कुमार सिंह कई प्रशस्तिपत्र व सम्मान प्राप्त आधिकारी का निलम्बन किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।जानकारी के मुताबिक अपने उच्चाधिकारी के मन की मनसा के अनरूप इशारा न मानने वालो के साथ ऐसी सजा क्या अशोक कुमार सिंह पूर्व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात भुगत रहे है ?सिंह ने पडरी ठाणे के बाद विंध्याचल थाना को भी अपनी सेवा दे चुके है और उनके कार्यो को लोग जानते भी है लिहाजा उनके ऊपर कार्यवाही से उनके जानने वाले हत्प्रध दिखाई दे रहे है |दिलीप सिंह गहरवार ने कहा की जनपद में कई ऐसे ठाणे है जहा कई बार लूट हत्या जैसे जघन्य अपराध घटित हुआ लेकिन कही के दरोगा तक से सस्पेंट नहीं किये गए,चाहे वो कछवा थाना छेत्र का मामला हो या कटरा कोतवाली छेत्र में कई बार चोरी की घटना हुई हो लेकिन किसी भी पुलिस कर्मी का बाल भी बांका नहीं हुआ लेकिन पूर्व पुलिस अधिकारी के मन की मनसा के अनरूप इशारा न मानने वालो के साथ ऐसी कार्यवाही क्या किसी के गले के निचे आसानी से उतर रहा है ?

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं