बीती रात मे हुये गोली काण्ड मे अनिल कुमार सिंह के मौत के बाद परिवार और गाँव की जनता ने किया N.H. 7 रोड का चक्का जाम !
बीती रात गोली काण्ड मे मृत हुए अनिल कुमार सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह बकियाबाद चुनार के जो बिजली विभाग मे संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्य कर रहे थे रात तक़रीबन 10-11 के बीच उनके ही साथी लाइनमैन इन्द्रजीत कुमार बिन्द ने तमंचे से गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया था ! जो की अभी तक गिरफ्तार नही किया गया है ! जिसका शव पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा था उनका पोस्टमार्टम होने के उपरांत मृतक के परिजन को शव सौंप दिया गया जिसको लेकर मृतक के परिवार ने बिजली विभाग के पावरहाउस के मेन गेट पर रख कर चक्का जाम कर दिया और न्याय की गुहार लगाने लगे , देखते देखते हजारो की संख्या मे भीड़ जमा हो गयी और सड़को पर बहुत बड़ी जाम लग गया , जिसकी सूचना मिलते ही शासन और प्रशासन तुरन्त ही पावरहाउस पर पहुँची जिसमे उपजिलाधिकारी रोशनी यादव , सी.ओ. चुनार रामानंद राय ,चुनार कोतवाल गोपाल जी गुप्ता और अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे और मृतक के परिजनो से बातचीत की और पावरहाउस के अधिकारी से घंटों बहस हुआ और अन्तह निष्कर्ष के रुप मृतक के परिवार को तत्कालिक 1 लाख रुपये और पत्नी को 6 हजार रुपये मासिक पेंशन और बच्चे के इण्टरमीडिएट तक शिक्षा का लिखित रुप से दिया गया और कृषि बीमा के अन्तर्गत 5 लाख की धनराशि दिलवाने का आश्वाशन दिया तब जाकर मृतक का शव सड़क से हटाया गया और जाम को खोला गया !