समाचारपुलिस ने चलाया फोर व्हीलर टू व्हीलर वाहन चेकिंग अभियान-MIRZAPUR

पुलिस ने चलाया फोर व्हीलर टू व्हीलर वाहन चेकिंग अभियान-MIRZAPUR

मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी अंतर्गत कई दिनों से वाहन चेकिंग अभियान शुरुआत करते हुए जनता को जागरूक करने का काम किए राजगढ़ पुलिस ने कई दिनों से चेकिंग अभियान शुरुआत करते हुए लोगों को जागृत करते हुए हेलमेट विभिन्न प्रकारों का जानकारी देते हुए अपील भी किए की हेलमेट लगाने से विभिन्न प्रकारों का लाभ है आप हेलमेट लगा के चले इस संबंध में राजगढ़ चौकी इंचार्ज केदारनाथ मौर्या से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करते हुए लोगों से अपील किया जाता है कि नियम का पालन करते हुए वाहन चलाए |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं