समाचारपेंषनर न आये कोशाकार कार्यालय दूरभाश पर अवगत करायें अपनी समस्या ...

पेंषनर न आये कोशाकार कार्यालय दूरभाश पर अवगत करायें अपनी समस्या -मुख्य कोशाधिकारी

मुख्य कोशाधिकारी मीरजापुर ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कोशागार मीरजापुर से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त सम्मानित पेंषनर संचारा रोग’’ कोरोना वायरस’’ के संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत पेंषन सम्बन्धी सामान्य समस्याओं हेतु व्यक्तिगत रूप से कोशागार में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कोशागार मीरजापुर में पेंषन पा्रप्त करने पेंषनर अपनी समस्याओं को कोशागार के निम्नलिखित अधिकारियों के दूरभाश नम्बरों पर अपनी समस्याओं को अवगत कराय उनके समस्याओं को निस्तारण किया जायेगा। उनहोंने बताया कि पेंषनर मुख्य कोशाधिकारी के नम्बर 8765923824, कोशाधिकारी मो0नं0 8765923825, के अलावा रमेष चन्द्र रजक लेखाकर पेंषन मो0 नं0 9026729275, अंषुमालीराम त्रिपाठी लेखाकार मो0नं0, 8423471368, अनुज सोनकर सहायक लेखाकर मो0 नं0 9918888797, धीरज सिंह साह0 लेखाकार मो0नं0 9455213696 तथा कुल वैंश्ंणवी जायसवाल सहायक लेखाकार पेंषन मो0नं0 8299594309 सभी पेंषन के द्वारा पेंषन के मामले के कार्य किये जो हैं के मोबाइल नम्बर से सम्पर्क कर अपने समस्याओं को अवगत करा सकते है।ं उनकी निस्तारण किया जायेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं