9453821310-मिर्जापुर में दहेज एक कलंक नमक पिक्चर की शूटिंग की योजना पर फिल्म के निर्माता, लेखक ,निर्देशक कलाकारों के साथ बैठक संपन्न हुआ जिसमें बताया गया कि केंद्रीय एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी फिल्म में मेहमान भूमिका में नजर आएंगी। राहुल प्रकाश कोल विधायक , मनीराम कोल मंत्री उत्तर प्रदेश के साथ-साथ प्रधान रामू यादव इस पिक्चर में मेहमान कलाकार भूमिका में लोगों को दिखाई देंगे ।स्माइल पिंकी ऑस्कर विजेता की भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाने की बात डायरेक्टर के द्वारा बताया गया ।लेखक व निर्देशक बीके बरनवाल ने बताया कि जल्दी फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी जिसमें मिर्जापुर के तमाम युवक-युवतियों को अवसर मिलेगा पिक्चर के निर्माता कुणाल पटेल व सह निर्माता रमाशंकर सिंह ने भी पिक्चर की शूटिंग मिर्जापुर से जल्द की जाने का संकेत दिया है|
फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5