वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
लाकडाउन के दौरान गुणवत्तापूर्ण भोजन 24 धंटे उपलब्ध, कंट््रोल रूम में किसी
समय फोन आने पर उपलब्ध कराया जायेगा खाना -जिलाधिकारी
कोरोना वायरस के कारण आर्थिक विशमता का सामना करने वालो
के लिये की जा रही है व्यवस्था -सी0डी0ओ0
मीरजापुर, 12 अप्रैल, 2020- जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी अविनाष सिंह ने जिला पंचायत परिशद के द्वारा संचालित फूड बैंक का फीता काटर उद्धाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत के सहयोग से संचालित फूड बैंक किचन को 24 धंटे चलाये जाने की योजना है। कहा कि कंट््राल रूम में खाने की समस्या को लेकर फोन आते रहते है, जिसका कोई समय नहीं रता है कि कब किसका फोन आ जाये। उन्होंने कहा कि इस किचन के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति जो भूखा है चाहे वह 10 बजे रात्रि में या प्रातः 06 बजे फोन करें उसे इस किचेन के माध्यम से खाना पहुॅचाया जा सकेगा। इसके पहले भी लोगों तक खाना पहुॅचाने का काम किया जा रहा था परन्तु यह 24 धंटे चलने वाला किचेन है किसी भी समय खाना उपलब्ध कराया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी अविनाष सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस निपटने के लिये जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिये जिला पंचायत के सहयोग से इस किचन को चलाया जा रहा है कोई भी व्यक्ति किसी समय फोन करेगा उसे खाना उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि जनपद में कही भी कोई भूखा न सोये। कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति अपना मोबाइन नम्बर व अपना पता बतायेगा कुछ ही समय के अन्दर उसके पास खाना पहुॅच जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई जनपद मुख्यालय पर किसी आवष्यक कार्यवष आया है और उसे खाना की जरूरत है तो जिला पंचायत के किचेन में आ जायेगा तो उसे वहीं खाना उपलब्ध करा दिया जायेगा वह यही बैठकर खाना खा सकता है। उन्होंने कहा कि जो कोराना में लडने में हमारे बडे योद्धा है, नर्स, डाक्टर हैं उनके लिये यही से खाना निःषुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने खाना को गुणवत्तापूर्ण व उच्च स्तरीय बनाया जा रहा है, जिसमें चार रोटी, चावल, दाल, सब्जी, अचार, सलाद उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विन्ध्याचल सिंह कुषवाहा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सिटी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
_———————–
समाचार पत्र विक्रताओं कर्मयोगियों को जिलाधिकारी ने दिया राषन का किट
जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी अविनाष सिंह ने जिला पंचायत परिशद सभागार में नगर के समाचार विक्रताओं जो कारोना वारस आपदा के समय श्रमयोगी के रूप में कार्य कर रहे हैं ऐसे कर्मयोगियों को राषन का किट व लंच का पैकेट देकर सम्मानित किया गया, जिसमें दो महिला समाचार विक्रता भी रहीं। कहा कि यदि किसी को कभी राषन आदि की दिक्कत आये तो निसंकोच होकर तुरन्त फोन करें उन्हें उपलब्ध कराया जायेगां। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि समाचार पत्र विक्रताओं के लिये पहले ही आदष जारी कर दिया गया था इन्हें कहीं किसी पुलिस कर्मी के रोका न जाये, कही-कहीं समस्याये आयी जिसे तुरन्त निराकरण भी किया गया था। इस दौरान कर्मयोगियों के द्वारा सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गयां, इस दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अविनाष सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी द्वारा एक-एक कर्मयोगी (हाकरों) को राषन का किट व लंच पैकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बिना किसी डर के देष दुनिया के समाचारों को धर-धर में पहुॅचाने वाले ये सच्चे कर्मयोगी हैं उन्होंने कहा कि समाचार पहुॅचाने के बाद ही लोग अपने धर में जाकर स्नान करें तथा कार्य के दौरान भी सामाजिक दूरी का अवष्य ध्यान रखें और अपने चेहरे पर मास्क या रूमाल अथ्वा गमछा अवष्य लगायें। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विन्ध्याचल सिंह कुषवाहा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, सूचना अधिकारी ओम प्रकाष उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी सिटी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।