समाचारबच्चों ने निकाली रैली-MIRZAPUR

बच्चों ने निकाली रैली-MIRZAPUR

9453821310-MIRZAPUR-शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर मिर्जापुर के समस्त न्याय पंचायत स्तरीय गठित टीम द्वारा नामांकन बढ़ाने हेतु अभिभावकों से संपर्क करने के क्रम में आज मिर्जापुर ग्राम क्षेत्र समोगरा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय समोगारा के द्वारा स्कूली बच्चों सहित समस्त स्टाफ के साथ साथ ग्राम प्रधान प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने रैली में शामिल होकर रैली मार्ग पर पड़ने वाले घरों में संपर्क कर घर में मौजूद बच्चों को स्कूल भेजने का अनुरोध किया व शिक्षा के लाभ के बारे में लोगों को अवगत कराया ।बच्चे रास्ते भर हाथ में बैनर पोस्टर लिए नारा लगाते कहते रहे कि “स्कूल हम जाएंगे ,पापा का मान बढ़ाएंगे”। रैली के संचालन में मुख्य भूमिका में रिजवान,आनंद दिवाना,राजकुमार,सुधांशु,चंद्रशेखर,राजीव,पांचू लाल,शिव शंकर सिंह,जाबिर,अनिल,रितेश,आशीष,चक्रधर वर्मा,मयंक,अजय कुमार,ईशा सिंह,वैजयंती मैडम,राघवेंद्र सिंह,वंदना सिंह,सुभाष सिंह,नजर आए ।आनंद दिवाना ने बताया कि यह कार्यक्रम गांव में लोगों को जागरूक करेगा ।एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं