समाचारबाजार के बड़े ब्यापारियो का शटर बंद,मचा हड़कंप-MIRZAPUR

बाजार के बड़े ब्यापारियो का शटर बंद,मचा हड़कंप-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर में अब इनकम टेक्स विभाग की नजर ब्लैक मनी बैंक में जमा करने वालो पर तीखी हो गयी है |जहा मोदी द्वारा नोटबंदी की घोसड़ा के बाद कुछ ने नोट को जलाया तो कुछ ने नोटों को बहाया जाने की घटनाएं सुनने को मिला था,तो उसी दौरान कुछ ने अतिरिक्त ब्लैक मनी बैंक में जमा करदेना मुनासिब समझा |लेकिन मोदी का वादा व उनका इरादा कितना अचूक है की मिर्ज़ापुर के नारायणपुर में वनस्पति घी के व्यपारी के यहाँ भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ इनकम टेक्स अधिकारी सुबह एक बजे उनके यहाँ धमक पड़े व्यापारी के यहाँ भारी मात्रा में अधिकारी व पुलिस बल देख कर आस पास के दुकानदारो ने अपना शटर गिरा कर गायब हो गए| लोगो को लगा की छापा मार जा रहा है लेकिन सूत्रों द्वारा पता चला की जिन लोगो ने नोटबंदी के दौरान बैंक ट्रांजेक्क्शन अनियमित तरीके से किया था उसपर जांच हो रही है |थाना क्षेत्र अदलहाट व कटरा में इनकम टैक्स विभाग द्वारा नोट बंदी के दौरान अप्रत्याशित रूप में लोंगो के द्वारा किया गया बैंकिंग के मामले में किया जा रहा सर्वे ,अभिलेखों की जाँच की जा रही हैं, एतिहात के रूप में पुलिस लगायी गयी हैं ,छापा नहीं बल्कि एकमात्र सर्वे हैं।जब लोगो को पता चल गया की सार्वजानिक रूप से कोई छापेमारी नहीं की जा रही बल्कि ऐसे लोगो को टारगेट में रखा गया है जिनोह बैंक लेनदेन, नोटबंदी के दौरान बैंको में सामान्य अवस्था से तुलनात्मक अत्यधिक व असहज किया,वो विभाग के निसाने पर बताये जा रहे है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं