*1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः23.12.2022 को उ0नि0 राजेश त्रिपाठी मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी राजकुमार पुत्र स्व0दूधनाथ निवासी साई गार्डेन सबरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा महिला के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार—*
थाना ड्रमण्डगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः21.12.2022 को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद के विरुद्ध स्वयं(वादिनी के) घर में घुसकर छेड़खानी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-30/2022 धारा 354, 452 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा महिला के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी ड्रमण्डगंज को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः23.12.2022 को उ0नि0 कोमल सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से नामजद अभियुक्त अच्छेलाल पुत्र नचकू निवासी सरदारगंज नौगवां थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित सास व देवर गिरफ्तार—*
थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः22.12.2022 को वादी प्यारेलाल पुत्र पत्तू राम निवासी बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद के विरूद्ध बावत की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जहर देकर मार देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-236/2022 धारा 498ए, 304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिये गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः23.12.2022 को प्रभारी निरीक्षक अहरौरा-कुमुद शेखर सिंह मय टीम म0का0 कंचन चौरसिया द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त/अभियुक्ता 1.कुमारी देवी(सास) पत्नी स्व0मल्लू राम व 2.भरत उर्फ अजय(देवर) पुत्र स्व0मल्लू राम निवासीगण भगौतीदेई थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त/अभियुक्ता के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः23.12.2022 को उ0नि0 सदानन्द सिंह यादव मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1.सुजीत पाल पुत्र सुदर्शन पाल, 2.बीरबल पुत्र किशोर निवासीगण बेलखरा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 25 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-02
थाना चील्ह-06
थाना कछवां-09
थाना लालगंज-01
थाना अदलहाट-03
थाना जमालपुर-04