समाचारमुख्य विकास अधिकारी ने विकास के अध्याय में नित्य नए पन्ने जोड़ा...

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास के अध्याय में नित्य नए पन्ने जोड़ा -राकेश तिवारी

9453821310-मिर्जापुर -मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन का एक वर्ष मिर्जापुर में बतौर मुख्य विकास अधिकारी सेवा देते पूर्ण होने के मौके पर कई कर्मचारी व अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट कर उन्हें गुलदस्ता भेट किया | प्रियंका निरंजन के कुशल नेतृत्व में मिर्ज़ापुर में बड़े से बड़े कार्यक्रम चाहे वह विदेशी राष्ट्रपति, के आगमन की सफल तैयारी रहा हो प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी, मुख्यमंत्री ,प्रभारी मंत्री या किसी भी स्तर के कार्यक्रम की सफलता के पीछे मुख्य विकास अधिकारी की जबरदस्त भूमिका रही है |जनपद के विकास के लिए सदैव समर्पित प्रियंका निरंजन बराबर अपने मातहत कर्मचारियों के साथ बैठक कर सरकार की तमाम योजनाओं की समीक्षा कर बेहतर रिजल्ट जनपद को देती रही हैं |राकेश तिवारी ने मुख्य विकास अधिकारी को कुशल अधिकारी बताते हुए कहा कि हम लोगों की जो भी समस्या होती है उसका निदान मैडम के तरफ से अविलम्ब किया जाता है| आम जनमानस से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहती हैं |BDO व विकाश भवन के अन्य अधिकारियों के साथ साथ जनपद के तमाम विभागाध्यक्छ,विभागों के मुखिया से लेकर आलाअधिकारीयों जनप्रतिनिधियों ने बताया कि फिलहाल बहुत ही बेहतर माहौल इस वक्त काम करने के लिए है जिसमें हम सब लोग अपने अपने समस्त लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए इसी तरीके से CDO की तरफ से बेहतर निर्देश व मार्गदर्शन मिलता रहेगा तो अवश्य ही भविष्य में और अच्छी उपलब्धि होगी |
ग्राम पंचायत संघ के अध्यक्ष अक्षैवर नाथ यादव ने मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन के सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में भी बेहतर निर्देशन मिलते रहने की अपेक्षा की है |बुके देने की टीम में जिला मंत्री पीयूष दुबे व चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव के साथ-साथ ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी भी मौजूद रहे|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं