9453821310-मिर्जापुर विंध्याचल में चल रहे अमर सिंह फैंस एसोसिएशन के तत्वाधान में चैत्र नवरात्र के भंडारे में २४-३-१८ को अमर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैंने कभी भी नरेंद्र मोदी को तेली नहीं कहा कुछ लोगों ने तो चाय वाला ,तेली और मदारी तक कहा लेकिन मैंने कभी भी मोदी जी को तेली नहीं कहा |अमर ने मायावती पर नरेश अग्रवाल के बीजेपी में चले जाने पर कमेंट किया लेकिन देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी कर के चर्चा में बने रहने का सरल मार्ग भले अमर सिंह ने सोचा हो लेकिन इस बयानबाजी से कई अर्थ राजनीतिक दृष्टिकोण से निकाले जा रहे हैं |इसका दूरगामी परिणाम अवश्य सामने आने की संभावना लोगों के द्वारा जताई जा रही है |भाषा और शब्दों का जाल और चाल से किसी के बारे में सीधे न कहते हुए बहुत कुछ कह देने की परंपरा राजनीतिक चलन हो सकता हो ,पर समझने वाले व्यर्थ की बातों के अर्थ को भी बखूबी समझ लेते हैं |
मैंने कभी भी मोदी जी को तेली नहीं कहा -अमर सिंह
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5