मिर्ज़ापुर-सिटि कोतवाली थाना क्षेत्र के pwd कालोनी में pwd विभाग में तैनात कनिष्ठ लिपिक की 22 वर्षिय पत्नी की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । पड़ोसियों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई । परिजनों ने आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुँची पुलिस जाँच में जुटी। वही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुये कहा कि लगातार पारिवारिक कलह से परेशान रहती थी |
22 वर्षिय पत्नी की देर शाम-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5