: मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य:-*
01. जनपद मीरजापुर पीआरवी 1102 थाना पड़री अन्तर्र्गत दिनांक 17.12.2018 को समय 10.52 पीआरवी अपने इवेन्ट से वापस लौट रही थी कि तो देखा कि टेडा गॉव के पास एक बोलेरो सडक पर पलटी हुयी थी। इस सूचना पर उक्त पीआरवी कर्मी तत्काल पास जाकर जानकारी किये तो पता चला कि उक्त बोलेरो चुनार की तरफ जा रही थी कि अचानक एक साइकिल सवार लड़का गाड़ी के सामने आ गया जिसको बचाने के चक्कर में बोलेरो वाहन अनियन्त्रित होकर पलट गयी जिसमें बैठी महिला महेश्वरी पत्नी ओमप्रकाश निवासी बदेवरा थाना जिगना मीरजापुर व साइकिल सवार लड़का अमित यादव पुत्र भुवनेश्वर नि0 पिपराही थाना पडरी मौके पर गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। घायलों को पीआरवी कर्मी अपनी पीआरवी में लादकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर घायलों के परिजन मौजूद थे मामले से स्थानीय थाने को अवगत कराकर पीआरवी अपने गन्तब्य को रवाना हो गयी।
*सराहनीय कार्य करने वाली पीआरवी टीम*
01. एच0सी0 अर्जुन यादव थाना पड़री मीरजापुर
02. आरक्षी मिथिलेश खरवार थाना पड़री मीरजापुर
03. आ0चा0 प्रवीण राय थाना पड़री मीरजापुर
बचाने के चक्कर में बोलेरो वाहन अनियन्त्रित होकर पलट गयी -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5