मीरजापुर 27 जनवरी, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देशन में दिनांक 28 जनवरी, 2019 को पूर्वह्न 11 बजे से स्थानीय बी0एल0जे0 मैदान महुरिया में पोषण अभियान के अन्तर्गत् गोद भराई दिवस व लाडली दिवस का आयोजन किया गया हैं,। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री परिवार एवं स्वास्थ्य अनुप्रिया पटेल रहेगी।
लाडली व गोद भराई दिवस पर कार्यक्रम -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5