आज दिनांक 11.03.2020 को समय 5:30 के करीब थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरसी के पास एक व्यक्ति राहुल उम्र 28 वर्ष पुत्र अमरेश शर्मा निवासी मधु रामपुर थाना अकोढ़ी गोला जिला रोहतास बिहार मोटरसाइकिल नंबर यूपी 63 एजे 3055 से चुनार से वाराणसी की तरफ जा रहे थे कि मोटरसाइकिल से गिर कर मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी अदलपुरा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
बिहार निवासी मोटरसाइकिल चालक की चुनार में मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5