VIRENDRA GUPTA -9453821310-
जनपद सोनभद्र में पैसपेड के द्वारा निर्माणाधीन 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का मण्डलायुक्त ने उच्च स्तरीय जाॅंच के दिये निर्देष, प्राजेक्ट मैनेजर आवास विकास व राजकीय निर्माण निगम से स्पश्टीकरण व चेतावनी
मण्डलीय बैठक में प्राथमिकता वाले बिन्दुओं के प्रगति की गयी समीक्षा-उच्च षिक्षा परीक्षा में लगाये स्टेटिक मजिस्ट््रेट, नकल विहीन हो परीक्षा
मीरजापुर, 12 मार्च, 2020- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति षुक्ला की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले योजनाओं पर बिन्दुवार समीक्षा कर प्रगति के बारे में जानकारी ली गयीं। इस दौरान इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर क निर्माण प्रगति मी समीक्षा के दौरान जपद सोनभद्र में पैकसपेड के बनाये जा रहे 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर को आयुक्त के द्वारा उच्च स्तरीय जाॅंच के निर्देष दिये गये। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सोनीाद्र के द्वारा आयुक्त को बताया गया कि विगत चार माह से उक्त कार्यदायी संस्था के द्वारा इन कार्यो में एक ही प्रगति दिखाई जा रही है, जिस पर विस्तृत समीक्षा के दौरान पाया गया कि दिये गये रिपोर्ट में व्यय की प्रगति 99 प्रतिषत दिखाया गया है जब कि भौतिक प्रगति मात्र 80 प्रतिषत ही है, जिस आयुक्त ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देषित किया कि टी0ए0सी0 विन्ध्यांचल मण्डल तथा अधीक्षण अभियान्ता लोक निर्माण विभाग के द्वारा सभी 12 कार्यो की विस्तृत जाॅंच कर रिपोर्ट एक सप्ताह के उपलब्ध कराया जाये। इसी प्रकार ग्राम पंचायत में संचालित पेयजल योजनाओं में बताया गया कि दो परियोजना मीरजापुर तथा दो परियोजना भदोही में काफी दिनों बन्द पडी है जिसे जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित कर जाॅंच कराने का निर्देष दिया गया। जनपद सोनभद्र में 04 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कार्यदायी संस्था आवास विकास निर्माण एजेंसी के द्वारा बनाये जारहे है जिसमें 93 प्रतिषत वित्तीय व भेतिक प्रगति कम दिखाये जाने पर जाॅंच कराने का निर्देष देते हुये परियोजना प्रबन्धक स स्पश्टीकरण की मांगने का निर्देष दिया गया तथा कहा गया कि परियोजना प्रबन्धक स्वयं कल ही मौके पर जाकर स्थिति से जिलाधिकारी सोनभद्र व संयंक्त विकास आयुक्त को अवगत करायें इसी प्रकार सी0एन0डी0एस0 के द्वारा सोनभद्र में ही 04 सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के द्वारा की समीक्षा के दौरान परियोजना प्रबन्घक के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी तथा समस्त कार्यो को 31 माख्र्च तक पूर्ण कराने का निर्देष दिया गया। आयुक्त ने सभी कार्यदायी एजेंसियों को निर्देषित करते हुये कहा कि कार्य को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये तथा सभी जिलाधिकारी अपने स्तर से भी समीक्षा करें तथा कार्य के प्रगति लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें। राज्य एवं 14 वित्त आयोग की समीक्षा के दौरान कहा गया कि ग्राम स्तर पर कार्ययोयजना बनाकर कार्य में प्रगति लायी जाये। बताया गया कि जनपद मीरजापुर 81 प्रतिषत, भदोही 80 तथा सोनभद्र 92 प्रतिषत की प्रगति है। बैठक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधान मंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था, दिव्रूांजन एवं विधवा पेषन योजना की प्रगति, समपर्क मार्ग आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी जिसमें सम्पर्क मार्ग में जनपद भदोही में 04 कार्य अपूर्ण पाये गया जिसे 31 मार्च तक पूर्ण कराने का निर्देष दिया गया। बैठक में मनरेगा, एनआर0एल0एम0,पेयजल योजना, जलनिगम, अमुत योजना, नमामि गंगे परियोजना, स्वच्छ भारत मिषन विभिन्न योजनाओं में बनाये जा रहे षौचालयों की प्रगति, खाद्य सुरक्षा, पार्को की सुन्दरीकरण, डोर टू डोर कूडा उठाने की प्रगति, विद्यत आपूर्ति, सोभागरू योजना, ग्रमों का उर्जीकरण, पारदर्षी किसान योजना, मुदा परीक्षण, अवैध खनन, गौ-आश्रय आदि की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिये पुलिस, वन विभाग तथा जिला प्रषासन संयुक्त रूप से अभियान चलाये तथा अवैध खनन करने वालां के विरूद्ध कडी कार्यवाही करें। इसी प्रकार ओवर लोडिंग आदि के विरूद्ध अभियान चलाया जाये। इस दौरान कानून व्यवस्था व राजस्व वसूली की भी समीक्षा की गयी तथा लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने का निर्देष दिया गया। आयुक्त ने बैठक में सभी जिलाधिकारी सहित जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देर्षित किया कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद उच्च षिक्षा के परीक्षाओं में नगल विहीन परीक्षा कराने के उद्देष्य से परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट््रेट की तैनाती की जाये तथा सचल इस्ता गठित की जाये ताकि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने यी भी निर्देषित किया कि सभी गो-वंष आश्रय स्थलों के पषुओं को 31 मार्च तक षत प्रतिषत इयर टेैगिंग की जायें। आसरा योजना के कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी अपने स्तर परे कराकर प्रगति लायें तथा आम आदमी बीमा योजना में बीमित व्यक्तियों का आधार फीडिंग भी कराया जाये। आयुक्त द्वारा कोरोना से बचाव व उसके लक्षण के बारे में भी चर्चा की तथा सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इसके बचाव के प्रति जागरूक करें तथा जिला अस्पतालों में समचित प्रबन्ध बनाये रखें। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर सुषील कुमार पटेल, सोनभद्र एस0राजलिंगम, भदोही राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर अविनाष सिंह, सहिमत सभीं जिले के सीडी0ओ0 सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।