*मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 16.03.2020 को समय लगभग 11.00 बजे थाना मड़िहान के पटेहरा चौकी अंतर्गत चुनरी बंधा के पास बंधा के ठेकेदार राजू उर्फ रमाशंकर पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी भरपुरा थाना पड़री मीरजापुर का विवाद सुनील कोल पुत्र गोपाल कोल निवासी कंचनपुर थाना मड़िहान उम्र लगभग-27 वर्ष से हो गया, विवाद के दौरान ठेकेदार राजू उर्फ रमाशंकर द्वारा अपने एयरगन से फायर कर दिया गया जिससे एयरगन का छर्रा सुनील के गाल में लग गया,सूचना पर क्षेत्राधिकारी आपरेशन,थाना प्रभारी मड़िहान मौके पर पहुच कर घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया है, अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
एयरगन से सुनील घायल मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5