समाचारकोन ब्लॉक के प्रमुख पति ,ने जरूरतमंदों को दिया राहत सामग्री मिर्जापुर

कोन ब्लॉक के प्रमुख पति ,ने जरूरतमंदों को दिया राहत सामग्री मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कोन ब्लाक के ब्लॉक के नेवढ़िया कोल बस्ती में भोजन का वितरण किया ,
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ कोन ब्लाक प्रमुख के पति आननद त्रिपाठी के साथ कोन ब्लाक के नेवढ़िया कोल बस्ती में भोजन वितरित किया और बताया कि इस महामारी के समय उत्पन्न हुई विषम परिस्तिथि में इन गरीबो के बीच मे आकर भोजन वितरण करने से आत्मा को बड़े ही सुख की अनुभूति हो रही है लोहिया जी का सपना था की समाज के अंतिम आदमी के चेहरे पर मुस्कान होना चाहिए और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के मंशा को पूरा करने के लिए आज हम लोगो ने लॉक डाउन से प्रभावित लोगों के बीच मे फल व भोजन वितरण किया गया साथ ।के नसीम क़ुरैशी, अभय यादव,दिलीप दुबे,राममिलन यादव भी थे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं