वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
नोडल अधिकारी आश्रय स्थलों एवं कोरंटाइन कैम्प का सत्यापन कर आज ही दें रिपोर्ट
मीरजापुर, 27 अप्रैल,2020- वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृश्टिगत शासन के निर्देष के क्रम में प्रवासी श्रमिकों/व्यक्तियों के जनपद में आगमन पर जनपद में नये अस्थायी आश्रय स्थल/कोरंटाइन कैम्प स्थापित करने व कम्यूनिटी किचेन तथा कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिष्चित करने के सम्बंध में आज जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने स्थानीय जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दियें।जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी व कोविड-19 के दौरान बनाये गये नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि चयनित स्कूलों में बनाये जा रहे शेल्टर होम में शौचालय, पेयजल, स्नानागार, खाना बनाने की व्यवस्था आदि की उपलब्धता की रिपोर्ट तत्काल दें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देषित किया कि शेल्टर होम में खाना बनाने के लिये एम0डी0एम0 में प्रयोग होने वाले बडा बर्तन तथा भगोना, सिलेन्डर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी नोडल अधिकारी जहां पर स्नानागार व शौचालय की व्यवस्था न हो तत्काल वैकल्पित व्यवस्था करें। कहा कि सभी अपने-अपने नामित स्कूलों का आज ही निरीक्षण कर रिपोर्ट दें ताकि वहां पर बिस्तर आदि भेजवाया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ऐ0 अन्सारी, सभी उपजिलाधिकारी व नोडल अधिकारी उपस्थित रहें
जिलाधिकारी ने प्रवासियों को रोके जाने वाले जगहों की व्यवस्था दुरुस्त कराने का दिया निर्देश
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5