वीरेंद्र गुप्ता,
चील्ह पुलिस द्वारा ट्रक पर निर्दयतापूर्वक बाधकर लदी हुई 17 राशि मवेशी बरामद —*
दिनांक 18.05.2020 को उ0नि0 संतोष सिंह चौकी प्रभारी टेढ़वा थाना चील्ह मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे, औराई-मीरजापुर मार्ग पर आ रहे ट्रक UP 78 BT 1881 को पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया परन्तु ट्रक चालक द्वारा ट्रक की गति को तेज कर भगने लगा, पुलिस द्वारा पीछा कर ग्राम भोगांव के पास उक्त ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भगने मे सफल रहा पुलिस टीमने ट्रक को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें निर्दयतापूर्वक लदी 17 राशि (11-जीवित व 06- मृत) मवेशी (भैस) बरामद हुई । इस सम्बन्ध में थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-59/2020 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 427 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया तथा उक्त ट्रक को सीज किया गया ।
*विवरण बरामदगी—*
1. ट्रक UP 78 BT 1881.
2. कुल 17 राशि मवेशी (11-जीवित व 06- मृत).
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1. उ0नि0 संतोष सिंह चौकी प्रभारी टेढ़वा थाना चील्ह , मीरजापुर ।
2. हे0का0 दिनेश सिंह चौकी टेढ़वा थाना चील्ह, मीरजापुर ।
3. का0 राय साहब चौकी टेढ़वा थाना चील्ह, मीरजापुर ।
4. का0 काशीनाथ चौकी टेढ़वा थाना चील्ह, मीरजापुर ।
निर्दयतापूर्वक बाधकर लदी हुई 17 राशि मवेशी बरामद
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5