सांस्कृतिक कलाकरों को सूचना विभाग में आडिशन का मौका 31 दिसम्बर , 2020 तक कर सकते हैं आवेदन मीरजापुर , 25 नवंबर 2020- सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ 0 प्र 0 में सांस्कृतिक दलों जैसे भजन , कव्वाली , जादू , आल्हा , लघु सांस्कृतिक दल , वूहद सांस्कृतिक दल , नौटंकी , नाटक , लोकगीत तथा पपेट आदि 10 विधाओं में पंजीकरण / आडिशन हेतु आवेदन मांगा गया है । उक्त आशय की जानकारी देत निदेशक , सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ 0 प्र 0 लषनउ शिशिर ने जानकारी देते हुये बताया कि सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग उ 0 प्र 0 में उपरोक्त 10 विधाओं के कलाकार जो अपना पंजीकरण कराने हेतु इच्छुक हों वे आगामी 31 दिसम्बर 2020 तक सूचना निदेशालय , लखनउ में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक द्वारा आवेदन भर कर भेज सकते हैं उन्होंने बताया कि इस हेतु आवेदन फार्म सूचना विभाग की बेवसाइड से डाउनलाड कर प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेश के किसी भी जिला सूचना कार्यालय अथवा सूचना निदेशालय से प्राप्त किया जा सकता है । सम्बंधित जिला सूचना कार्यालय अथवा सूचना निदेशालय में पचास रूपया जमा कर प्राप्त रशीद के साथ भरा हुआ फार्म दल के ग्रुप फोटोग्राफ सहित दो राजपत्रित्र अधिकारियों से अलग – अलग चरित्र प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड के साथ संकलन कर स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक से दिनांक 31 दिसम्बर 2020 तक भेज सकते है । उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा ।
सांस्कृतिक कलाकरों को सूचना विभाग में आडिशन का मौका
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5