दिनांक-07.06.2022 को समय करीब-21.30 बजे थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिकिया मोड़ के पास मोटरसाइकिस संख्या UP65 DH 9031 सवार राम अवतार यादव पुत्र रामकुमार यादव ग्राम बहादुरपुर बैरागीपुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी को ट्रेक्टर UP62 BT 5227 की चपेट मे मोटरसाइकिस सवार की मौके पर मृत्यु हो गई । सूचना पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मृतक के परिवारजनो को सूचित किया गया।
सिकिया मोड़ के पास बाइक ट्रैक्टर की भिड़ंत में बाइक सवार की दर्दनाक मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5