मिर्ज़ापुर में इस बार मतदाताओ की संख्या में इजाफा हो और अपने छेत्र का नाम जागरूक मतदाताओ में शामिल हो इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है इसके आलावा शिक्षा के छेत्र में सर्वाधिक अलख जगाने वाले बीजेपी नेता जगदीश सिंह पटेल के लड़के गजेन्र्द प्रताप सिंह ने भी मड़िहान विधान सभा में सर्वाधिक मत प्रतिशत हो इसके लिए स्कूली बच्चो को व उनके माता पिता को शिक्छित किया |उनका एक ही नारा था की पहले मतदान फिर जलपान|
क्षेत्र के एस0 एस0 पी0 पी0 डी0 पी0 जी0 कालेज तिसुही, मड़िहान, मीरजापुर के बच्चों ने वृहस्पतिवार को मतदान जागरुकता रैली निकालकर आने वाले विधान सभा चुनाव में बिना प्रलोभन के स्वस्छ लोक तंत्र निर्माण के लिए अधिक से अधिक शत् प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।मतदान के सम्बन्ध में छात्र हाथो में तख्ती पर लिखा पहले मतदान फिर जलपान, अपने मताधिकार का प्रयोग कीजिये अपना ओट जरुर दीजिये आदि स्लोगन नारों के जरिये लोगों को मतदान के लिए लोगों को जागरुक कर मतदान को आवश्यक बतलाया।जागरुकता रैली विद्यालय से निकलकर भदौहा, राजापुर, जग्गनपुर होते हुए राजमार्ग के रास्ते विद्यालय पर समाप्त हुआ।इसके पूर्व रैली को प्रबंधक गजेन्र्द प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर नीलरतन सिंह, रवि भूषण तिवारी, आशीष चतुर्वेदी, इन्द्रमणी सिंह, पूजा सिंह आदि रहे।
पहले मतदान फिर जलपान–गजेन्र्द प्रताप सिंह
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5