समाचारअखिलैश को हिन्दू का वोट ज्यादा नहीं मिलता- केंद्रीय मंत्री रामदास

अखिलैश को हिन्दू का वोट ज्यादा नहीं मिलता- केंद्रीय मंत्री रामदास

मिर्ज़ापुर में मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपने प्रत्याशी को १२० किलो का और लोगो को ४२० किलो का बता कर लोगो को हँसने पर मजबूर कर दिया | तो वही कुछ को उनका बयान नागवार लगा |मिर्ज़ापुर के सिटी क्लब में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मिर्ज़ापुर में खराब सड़को का जिक्र किया कहा बदहाल है यूपी |अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का अपील किया |साथ ही साथ कहा मोदी जैसा कोई नहीं हमारे देश का सौभाग्य है की मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है |एक तरफ तो मोदी की तारीफ करते देखे गए तो दूसरी तरफ उनके खिलाफ अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार गए | राजनीती क्या होती है आम लोगो के समझ के पर है |रामदास ने कहा की अखिलैश को हिन्दू का वोट ज्यादा नहीं मिलता , ३६० सीट पर हमारी पार्टी बीजेपी का समर्थन कर रही है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं