मिर्जापुर
अस्ठभुजा के पास बने टोल प्लाजा पर फिर एक बार ग्राम प्रधान और समर्थकों और टोल कर्मियों के बीच विवाद के बाद मामला थाना विंध्याचल पहुचा,
आयेदिन विवाद होता है इस टोलप्लाजा पर
गलत जगह टोलप्लाजा बनने की वजह से होता रहता है विवाद,
स्थानियों से भी वसूली को लेकर होता है विवाद
स्थानियों की मांग अस्ठभुजा जाने वाले श्रद्धालु भी होते है सीकार
दो दिन पहले भी हुई थी मारपीट की घटना