समाचारचोरी की 02 भैंस के साथ 03 गिरफ्तार*-MIRZAPUR

चोरी की 02 भैंस के साथ 03 गिरफ्तार*-MIRZAPUR

-13-08-2017 को उ0नि0 लालजीत कुशवाहा थाना मड़िहान मय हमराह गश्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ दिन पूर्व चोरी गयी भैंस को कुछ आदमी बेचने की नियत से ले जाने की फिराक में हैं। इस मुखबिरी सूचना पर उ0नि0 लालजीत कुशवाहा मय हमराह चोरों की तलाश में निकले कि कोटवां मझवानी (सिरसी मोड़) से 03 अभियुक्तों को चोरी की 02 भैंस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बेचने हेतु कहीं ले जाने की तैयारी अभियुक्तों द्वारा की जा रही थी। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः 1- सद्दाम उर्फ लखन्दर पुत्र जलालुद्दीन निवासी बैदाड़ थाना करमा जनपद सोनभद्र 2- राधेश्याम पाल उर्फ रामआसरे पुत्र शिवनाथ पाल निवासी सूरजवार थाना पड़री मीरजापुर 3- आजाद पुत्र रियाज निवासी दिलाहीं थाना करमा जनपद सोनभद्र बताया, जिसमें आजाद पुत्र रियाज अव्यस्क है। उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही कराते हुये अभियुक्तों को जेल भेजा गया। उक्त सम्बन्ध में थाना मड़िहान में पूर्व में ही मु0अ0सं0-347/17 धारा 379 पंजीकृत किया गया था।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं